गुनगुना  जल स्‍वास्‍थय के लिए बहुत ही फायदेमंद हैा किसी भी मौसम में गुनगुना जल का सेवन किया जा सकता हैा इस तरह के जल से बहुत तरह की बिमारिया स्‍वत ठीक होने लगती हैा खासकर गुनगुने जल का उपयोग ठंढे के मौसम में अधिक करनी चाहिए, इससे भिन्‍न प्रकार की बिमारिया दूर रहती हैा ठंढे के मौसम में अधिकतर ठंढे संबंधी बिमारिया होती है, जैसे- सर्दी , जुकाम, कफ, ,खॉसी इत्‍यादिा ये बिमारिया इंफेक्‍शन के कारण भी हो सकती हैा लेकिन ये बिमारिया किसी भी वजह से हो लेकिन गुनगुने जल के सेवन से इस तरह की कितनी बिमारिया स्‍वत ही दूर हो जाती हैा
                                           सामान्‍य मौसम में भी गुनगुने जल का सेवन स्‍वास्‍थय के लिए बहुत ही फायदेमंद हैा आज की सबसे जटिल समस्‍या कब्‍ज, गैस्‍टीक इत्‍यादि हमेंशा के लिए ठीक हो जाती हैा ऐसे भी हम सभी जानते है कि किसी भी जल को गर्म करने पर वह जल स्‍वच्‍छ हो जाता हैा  इसलिए हमें सामान्‍य मौसम में भी गुनगुना जल का सेवन करना चाहिए ा जिससे कब्‍ज जैसी समस्‍या हमेंशा दूर रहेगीा
                                                              गुनगुना जल पीने के निम्‍नलिखित फायदे है-
  • सुबह उठते ही गुनगुने जल का  सेवन घुट घुट कर करना चाहिए जिससे पुराना से पुराना कब्‍ज की बिमारिया ठीक हो जाती हैा चेहरे पर तेज की प्राप्‍ती होती हैाचेहरे के दाग धब्‍बे फोडे फुन्‍सी सभी समस्‍या ठीक हो जाती हैा
  •  रात को गुनगुना जल पीने से गैस्‍टीक ,कब्‍ज जैसी सभी प्रकार की पेट से संंबंधित बिमारिया ठीक हो जाती हैा 
  • गुनगुना जल पीने से सर्दी, जुकाम, खॉसी इत्‍यादि बिमारिया हमेंशा के लिए ठीक हो जाती हैा 
  NOTE- पानी जब भी पिए बैठकर एवं घुट घुट कर पिएा  
 

Post a Comment

Previous Post Next Post