हम सभी जानते है कि जल ही जीवन हैा आज की जीवनशैली जैसी है, वहॉ स्‍वस्‍थय रहना एक बरी चुनौती हैा वही हम कुछ पानी पीने के नियमेां को जानकर स्‍वस्‍थय एवं लम्‍बी जीवन जी सकते हैा बिना बिमार परे एक लम्‍बी जीवन जी सकते हैा आज हमारा पर्यावरण इतना दूषित हो गया है कि यहाॅ खाने पीने एवं जितनी भी संसाधन उपयोग करते हैा सभी में मिलावट पाये जाते हैा कोई भी खाने एवं पीने की वस्‍तुएॅ शुद्ध नहीं हैा इसलिए आज के परिवेश में हमारा स्‍वास्‍थय गिरता जा रहा हैंा दिन प्रतिदिन गिरता स्‍वास्‍थय एक चिन्‍तनीय विषय हैा लेकिन हमारे आयुर्वेद में ऐसी नियमें हैं जिसे अपनाकर एक सामान्‍य जीवन जिया जा सकता हैा
                                                      जल एक प्राकृतिक की दी हुई अनमोल संसाधन हैा यह सभी क्षेत्रो में मुफत में मिलती हैा यदि इसके पीने के नियमेां में बदलाव कर लिया जाए तो बरे से बरे बिमारयिेाें को हमेंशा के लिए खत्‍म किया जा सकता हैा वहीं यदि जल सही तरीके से नहीं पिया जाये तो नुकसान हो सकता है एवं कई तरह की बिमारियॉ उत्‍पन्‍न हो सकती है आज दैनिक परिवेश में जितनी भी मिलती  है  वो सभी कही न कही पानी पीने के गलत तरीके से उत्‍पन्‍न होता हैा
इन बिमारयिों में कुछ प्रमुख हैं जो सामान्‍य जीवन में देखने को मिलते हैं, जैसे हाइडोसील से संबंधित समस्‍या, शरीर में दर्द से संबंधित समस्‍या, गैस्‍टीक, मधुमेह, उच्‍च एवं निम्‍न रक्‍त संचार की समस्‍या इत्‍यादि जितनी भी जटिल समस्‍याऍ हैं सभी पानी पीने के गलत तरीके से होता हैा
यहॉ बताए गए पानी पीने के नियमों को अपनाकर आप भी स्‍वस्‍थय जीवन जी सकतें हैंा  पानी पीने के इन नियमों से सभी प्रकार के रोगों में लाभ होता हैा एवं कुछ दिनों तक इन नियमों काे अपने दैनिक जीवन में अपनाने से सभी रोगों  को ठीक किया जा सकता हैा
  1.  सुबह उठते ही बिना कुल्‍ला किए जितना संभव हो उतना पानी घुॅट घुॅट कर पिए ा 
  2. पानी हमेंशा पूर्णत; बैठकर एवं  घुॅट घुॅट कर पीऍ ा 
  3. भोजन करने के तुरंत बाद पानी नहीं पिए , भेाजन करने के ठीक एक घंटा बाद पानी पियें ा 
  4. भेाजन करने से 45 मिनट पहले पानी पी लें ा 
  5. भेाजन पूर्वाहन 8 बजे से 11 बजे के बीच कर ले इसके बाद का भोजन हल्‍का लें ा
इन नियमों को अपने दैनिक जीवन में शामिल करें एवं पूर्ण स्‍वस्‍थय जीवन जीऍ ा हमारे पुराने आर्युवेद के अनुसार पानी पीने के यही  नियम हैा




1 Comments

  1. Neighbors bets are often placed on in combinations, for instance "1, 9, 14, and the neighbors" is a 15-chip guess overlaying 18, 22, 33, sixteen with one chip, 9, 31, 20, 1 with two chips and 14 with three chips. The sum of all of the numbers on the 코인카지노 roulette wheel is 666, which is the "Number of the Beast". "Gwendolen at the roulette desk" – 1910 illustration to George Eliot's "Daniel Deronda". Simply open the categories or duties and click on} on one of the checkboxes to toggle via its state. If you'd like to save of|to keep away from wasting} your preferences to your account, select the My Account pre-set. Don't overlook to apply any modifications you make after adjusting the filters.

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post