हम सभी जानते हैं कि एस्ट्रोलॉजी या ज्योतिशास्त्र में सभी बातें ग्रहों की दशा पर ही निर्भर करती है और इन ग्रहों कि दशा में सुधार  लाने के लिए मंत्र , जप आदि उपाय किये जाते है , आज हम आपको ऐसे ही एक उपाय के बारे में बताएँगे , यह उपाय है – योग , ध्यान , प्राणायाम एवं आसन इन उपायों के माध्यम से भी ग्रहों कि स्थिती में सुधार कर हम अपनी जीवन को सुखमय एवं आनंदमय बना सकते है |





शुक्र ग्रह के लिए धनुरासन- जब किसी व्यक्ति विशेष कि कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर हो जाये तो व्यक्ति को यौन रोगकामुकता में असंतुलनमहिलाओं के पीरियड साइकल में अनियमितता जैसी शिकायतें होने लगती है। शुक्र ग्रह के बुरे प्रभाव को कम करने के लिए ठंडी चीजों जैसे- दहीचावल आदि के सेवन से बचें साथ ही धनुरासनहलासनमूलबंधासन और जानुशिरासन प्रतिदिन करनी चाहिए | इससे ये चीजे ठीक हो जाती है एवं साथ ही शुक्र ग्रह के  बुरे प्रभाव भी कम हो जाते हैं |

Post a Comment

Previous Post Next Post