आज हम जानेगे कि कम्‍प्‍यूटर में कमाण्‍ड का प्रयोग कैसे होता है और कहॉ होता हैा कमाण्‍ड कम्‍प्‍यूटर का सबसेे महत्‍वपूर्ण होता है, जो कम्‍प्‍यूटर को संचालित एवं इस पर कमाण्‍ड करता हैा इसका प्रयोग  कम्‍प्‍यूटर पर विशेेष  परिस्थिति में किया जाता हैा जिससे कम्‍प्‍यूटर पर कमाण्‍ड किया जा सकता हैा कभी कभी कम्‍प्‍यूटर में वायरस लग जाने के कारण कम्‍प्‍यूटर का कुछ सॉफटवेयर काम करना बंद कर देता हैा वैसी स्थिति में कमाण्‍ड ही एक मात्र ऐसा सिस्‍टम सॉफटवेयर हाेेेेता है , जो  काम करता हैा  तो आइए जानते है कमाण्‍ड का प्रयोग कैसे करते हैं एवं कमाण्‍ड कैसे कम्‍प्‍यूटर के लिए महत्‍वपूर्ण होता हैा

Date-इस कमाण्‍ड के द्वारा हम अपने कम्‍प्‍यूटर की तारीख बदलते एवं देख्‍ते हैा
जैसे- c:\>date
The current date is:01/04/2020
Enter the new date:(dd-mm-yy)

Time-इस कमाण्‍ड के द्वारा हम अपने कम्‍प्‍यूटर की समय बदलते एवं देख्‍ते हैा
जैसे- c:\>time
The current time is:19:21:36:52.
Enter the new time:



Ver- इस कमाण्‍ड के द्वारा हम अपने कम्‍प्‍यूटर की विन्‍डों की भाषा को देखते हैा
जैसे- c:\>ver
Microsoft Windows [Version 10.0.18362.720]

Dir- इस कमाण्‍ड के द्वारा हम अपने कम्‍प्‍यूटर डराइव में उपलब्‍ध डायरेक्‍टरी को देखते हैा
जैसे- c:\> dir

Dir/p- इस कमाण्‍ड के द्वारा हम अपने कम्‍प्‍यूटर डराइव में उपलब्‍ध डायरेक्‍टरी पेज बाइ पेज देखते हैा
जैसे- c:\> dir/p

Dir/ah- इस कमाण्‍ड के द्वारा हम अपने कम्‍प्‍यूटर डराइव में छुपे हुए फाइलों एवं डायरेक्‍टरी को देखते हैा
जैसे- c:\> dir/ah

Dir/arइस कमाण्‍ड के द्वारा हम अपने कम्‍प्‍यूटर डराइव में पढ़े जाने वाले फाइलों एवं डायरेक्‍टरी को देखते हैा
जैसेc:\> dir/ar  
(←) यह चिन्ह enter button को दर्शाते है |
ये कुछ commands है , जो बहुत ही महतवपूर्ण है |
                                           --------------*-------------------

Post a Comment

Previous Post Next Post