वृद्धा पेंशन , बुजुर्गो को सरकार द्वारा सहायता के रूप में मिलनेवाली राशि है | इस योजना के तहत वृद्ध लोगो को एक विशेष उम्र के बाद सहायता के रूप में प्रत्येक महीने कुछ राशि डायरेक्ट  उनके खाते में दी जाती है | इस योजना का लाभ कोई भी वृद्ध जिनका उम्र 60 वर्ष हो चूका है , को मिलेगा | इसका लाभ लेने के लिए ऑनलाइन एवम ऑफलाइन आवेदन सम्बंधित block office में जमा किया जा सकता है |
इसके लिए आवश्यक कागजात है , जो आपके पास होने चाहिए -
1.  आधार कार्ड 
2. वोटर आईडी कार्ड 
3. बैंक पासबुक
4. फोटो 
5. आवेदन फॉर्म 



ये सभी आवश्यक कागजात होने के बाद ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन जमा किया जा सकता है | 
ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए -
इस योजना का लाभ लेने के लिए  android apps  के द्वारा भी मोबाइल से ही आवेदन किया जा सकता है 

Post a Comment

Previous Post Next Post