अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्म 14 मार्च 1879 ई0 को हुआ था। इनकी उपलब्धि यह भी रही कि, इन्हें सैद्धांतिक भौतिकी खासकर प्रकाश-विद्युत उत्सर्जन की खोज के लिए 1921 ई0 में नोबेल पुरस्कार से समानित किया गया। इनके बौद्धिक उपलब्धियों और अपूर्वता ने ‘आइंस्टीन‘ शब्द को बुद्धिमान का पर्याय बना दिया है। तो आइए जानते हैं इनके विचारों के बारे में- 

  • ईश्वर के सामने हमसब लोग एक बराबर ही बुद्धिमान है और एक बराबर ही मूर्ख भी।
  • अगर मेरे पास किसी समस्या को सुलझाने के लिये 1 घंटा हो तो मैं 55 मिनट समस्या के बारे में सोचने और 5 मिनट हल करने में लगाऊंगा।




  • यदि आप किसी लड़की प्यार में गिरते हैं, तो इसका ये मतलब नहीं है कि आप दोष गुरूत्वाकर्षण को दें।
  • जिन लोगों ने गलती नहीं की, इसका मतलब यही है कि उसने कभी भी सीखने के लिये कुछ नया नहीं किया।
  • जो छोटी-छोटी बातों में सच को गंभीरता से नहीं लेता है, उस पर बड़े मसलों मंे भी भरोसा नहीं किया जा सकता। 
  • अतीत से सीखों, आज के लिए जियों, कल को लेकर आशान्वित रहों। 
  • किसी व्यक्ति के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कभी भी प्रश्न पूछना बंद मत करों।
  • कोई व्यक्ति तब तक नहीं हार सकता , जब तक कि वो प्रयास करना नहीं छोड़ देता। 
  • इंसान को यह देखना चाहिए कि यह क्या है, ये नहीं कि उसके अनुसार क्या होना चाहिए।
  • मैं यह मानता हूॅ कि सरल और अहंकार रहित जीवन सबके लिए अच्छा है-शारिरीक और मानसिक दोनेां दृष्टियों से।
  • मैं उन सभी व्यक्तियों का आभारी हूॅ, जिन्होनें मुझे ‘नहीं‘ कहा, क्योंकि तभी मैंने स्वयं इसे किया। 
  • जिन्दगी साईकिल चलाने के समान है, संतुलन बनाए रखना है, तो चलते रहना होगा। 

  • सभी आदमी जीनियस है, लेकिन यदि आप किसी मछली को उसकी पेड़ पर चढ़ने की योग्यता से जज करेंगे तो वो अपनी पूरी जिन्दगी यह सोच कर जियेगी, कि वो मूर्ख है। 
  • कठिनाइयों के बीच ही अवसर छुपे होते हैं।
  • धर्म के बिना विज्ञान लंगड़ा है और विज्ञान के बिना धर्म अंधा......।
  • सच्चा धर्म ही सच्ची जिन्दगी है, अपनी पूरी आत्मा के साथ जीना, सारी अच्छाई और सारी उदारता ही सच्चा धर्म हैैैै। 
  • आप ‘तर्क‘ द्वारा किसी को बिन्दु क से बिन्दु ख तक पहुॅचा सकते हैं, लेकिन कल्पना किसी को सर्वत्र ले जा सकती है। 

ये अल्बर्ट आइंस्टीन के विचार आज बहुत ही महत्वपूर्ण है। जो उनकी जिन्दगी की तरह ही प्रेरणा देती हे। तो इसे जानकर अपने जीवन में इसको धारण करें और सफलता पायंें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post