ज्योतिष शास्त्र में सभी बातें ग्रहों के ऊपर होती है, वैदिक ज्योतिष में ग्रहों की  शुभता को प्राप्त करने के लिए दान का भी प्रयोग किया जाता है. इसमें नौ ग्रहों से संबंधित वस्तुओं का दान किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि ग्रहों से संबंधित वस्तुओं का दान करने से शुभ  फलों में वृद्धि होती है एवं ग्रहों के अशुभ फलों में कमी आती है. 






ग्रहों की शुभता को प्राप्त करने के लिए दान का ज्योतिष शास्त्र में विशेष महत्व बताया गया है. आज हम लोग जानेंगे कि किन ग्रहों के लिए कौन सी वस्तुओं का दान करना चाहिए. जिससे शुभ  फलों में वृद्धि हो उसका लाभ हमें मिल सके.






उच्च राशि, सम राशि या मित्र राशि में बैठे ग्रहों का दान कभी नहीं करना चाहिए. तो आइए जानते हैं किन ग्रहों के लिए कौन से वस्तुओं का दान करना अच्छा होता है!



सूर्य- सूर्य ग्रह से संबंधित वस्तुएं जैसे- लाल वस्त्र,  माणिक्य,  मसूर की दाल , केसर, स्वर्ण इत्यादि वस्तुओं का दान किया जाता है.



चंद्र- चंद्र ग्रह से संबंधित वस्तुएं जैसे- चावल, सफेद पुष्प, चांदी, मोती, स्पष्टिक आदि वस्तुओं का दान किया जाता है.




मंगल- मंगल ग्रह से संबंधित वस्तुएं जैसे- लाल वस्त्र, मूंगा, केसर, रक्त चंदन, मसूर की दाल इत्यादि वस्तुओं का दान किया जाता है.



बुध- बुध ग्रह से संबंधित वस्तुएं जैसे- हरा वस्त्र साबुत मूंग हरे फल पन्ना काम से किताबें आदि वस्तुओं का दान किया जाता है.



गुरु- गुरु ग्रह से संबंधित वस्तुएं जैसे पीला वस्त्र साबुत हल्दी, पीले पुष्प, पीले फल आदि वस्तुओं का दान किया जाता है.



शुक्र- शुक्र ग्रह से संबंधित वस्तुएं जैसे हीरा, सफेद कपड़ा, चावल, शक्कर, दही, दूध आदि वस्तुओं का दान किया जाता है.







शनि ग्रह- इस ग्रह से संबंधित वस्तुएं जैसे- काला वस्त्र, उड़द दाल,  तिल का तेल, लोहा आदि वस्तुओं का दान किया जाता है.





नोट- किसी भी तरह का दान करने से पहले अपनी कुंडली का विश्लेषण अवश्य करावे.



यदि आपके भी मन में कोई प्रश्न है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं हमारी टीम हर संभव प्रयास करेगी कि आपके प्रश्नों का उत्तर सही से दे सके.






1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post