हम सभी जानते हैं कि एस्ट्रोलॉजी या ज्योतिशास्त्र में सभी बातें ग्रहों की दशा पर ही निर्भर करती है और इन ग्रहों कि दशा में सुधार  लाने के लिए मंत्र , जप आदि उपाय किये जाते है , आज हम आपको ऐसे ही एक उपाय के बारे में बताएँगे , यह उपाय है – योग , ध्यान , प्राणायाम



मंगल के लिए पद्मासन- जब किसी व्यक्ति विशेष कि कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर हो जाये तो व्यक्ति को जरुरत से ज्यादा आलसी हो जाता है या फिर अतिक्रियाशील। ये दोनों ही स्थितियां उचित नहीं हैं। ऐसे में पद्मासन, तितली आसन, मयूरासन के साथ ही अगर शीतलीकरण प्राणायाम भी किया जाए तो उपयुक्त रहेगा एवं ये ग्रह अच्छे परिणाम देने लगेंगे | 

Post a Comment

Previous Post Next Post