MS-DOS का पूरा नाम MICRO SOFT DISK OPERATING SYSTEM होता है| यह एक प्रकार का SYSTEM SOFTWARE होता है | यह SOFTWARE सभी OPERATING SYSTEM में पहले से मौजूद होता है | जैसा कि इस SOFTWARE के नाम से ही पता चल रहा है कि यह DISK को OPERATE करने का कार्य करता है | DOS में किसी कार्य को करने के लिए  COMMAND की आवश्यकता होती है, तो आइये जानते है कुछ सामान्य प्रयोग कि DOS में कार्य कैसे करते है |

DOS को OPEN करने के लिए -

1. WINDOWS KEY + R  दबाते है

2. RUN COMMAND का बॉक्स OPEN हो जाता है , उस बॉक्स में COMMAND लिख कर OK BUTTON PRESS करते है

3. COMMAND SOFTWARE OPEN हो जाता है


इस बॉक्स के खुलने के बाद इसमें कुछ सामान्य COMMAND का USE करते है|
EXAMPLE- C:\> DATE लिखकर ENTER बटन दबाते है , इस COMMAND के द्वारा तारीख देखते एवम बदलते है|


Post a Comment

Previous Post Next Post