जीवन से जुड़ी ऐसे विचार जो आपको जीवन जीने की कला सिखाती है, तो आइए जानते हैं, इन विचारों को जो हमारी जिन्दगी को सहजता एवं सरलता प्रदान करती हैः-
- अगर जिन्दगी में सुकुन चाहते हो तो लोगों की बातों को दिल से लगााना छोड़ दो
- जिन्दगी में ये मायने नहीं रखता कि आपने जिन्दगी को कितना जिया, मायने ये रखता है कि जिन्दगी में आप कितना खुश रहें
- यदि जिन्दगी में बुरा वक्त नहीं आता तो अपनों में छुपे हुए गैर और गैरों में छुपे हुए अपनों का पता नहीं चलता
- लोग चाहते है कि आप बेहतर करें पर ये कभी नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करें
- लोग क्या कहेेगे ये सोचकर जीवन जीनेवाले, भगवान क्या कहेंगे कभी इसका विचार किया
- जीवन का सबसे बड़ा उपयोग, जीवन को ऐसे कार्य में लगाने से है , जो जीवन के बाद भी रहें।
- ये जिन्दगी है जनाब, कई रंग दिखायेगी। कभी रूलायगी, कभी हंसायेगी। जो खामोशी से सह गया, वो निखर जायेगा। जो भावनाओं में बह गया वो बिखर जाएगा।
- जीने का बस एक ही अंदाज रखो, जो तुम्हें ना समझे, उसे नजर अंदाज करों।‘‘
- जिन्दगी में ये मायने नहीं रखता है कि आपने जिन्दगी को कितना जिया, मायने ये रखता है कि जिन्दगी में आप कितना खुश रहें।
- मुस्कान और मदद ये दो ऐसे सुगन्धित फूल हैं, जिन्हें जितना अधिक आप दूसरों दूसरों को देंगें, उतने ही सुगन्धित आप स्वयं होगें।
- सभी फेसलें हमारे नहीं होते, कुछ फेसले वक्त के भी होते हैं।
- हम अक्सर सोचा करते थे, कि जिन्दगी में बदलने में बहुत समय लगेगा, हमें क्या पता बदलता हुआ समय, जिन्दगी बदल देगा।
- जिन्दगी उसी को आजमाती है, जो हर मोड़ पर चलना जानता है। कुछ पाकर तो हर कोई मुस्कुराता है, ये जिन्दगी उसी की है, जो सबकुछ खोने के बाद भी मुस्कुराना जानता है।
- सोच अच्छी होनी चाहिए, क्योंकि नजर का ईलाज तो मुमकिन है, लेकिन नजरिये का नहीं ।
- तारिफों के पुल के नीचे मतलब की नदियाॅ बहती है।
- ‘कर्म‘ एक ऐसा रेस्टोरेन्ट है, जहाॅ हमें आॅर्डर देने की आवश्यकता नहीं। वहाॅ हमें वही मिलता जो हमने पकाया है।
- समझदार होने में ये नुकसान होता है, की दिल की ख्वाहिशें दिल में ही रह जाती है।
- गलती उसे कहते हैं, जिससे आपने कुछ नहीं सिखा।
- जिन्दगी में मुश्किलें हजार हैं, फिर भी इन होठों पर मुस्कान है, क्योंकि जीना हर हाल मे है, तो फिर मुस्कुराकर ही जीने में क्या नुकसान है।
Post a Comment