वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1874 ई0 को हुआ था। ये सरदार पटेल के नाम से भी जाने जाते है। ये भारतीय राजनीतिकज्ञ थें। ये एक भारतीय अधिवक्ता एवं राजनीतिकज्ञ भी रहें। इनकों अक्सर हिंदी, उर्दू और फारसीमें सरदार कहा जाता था, जिसका अर्थ है ‘प्रमुख‘ । स्वतंत्रता आन्दोलन में सरदार पटेल का सबसे बड़ा महत्वपूर्ण योगदान रहा है। तो आइए जानते है इनके विचारों के बारे में-


  • इस मिट्टी में कुछ अनूठा है, जो कई बाधाओं के बावजूद हमेंशा महान आत्माओं का निवास रहा है। 
  • मेरी एक ही इच्छा है कि भारत एक अच्छा उत्पादक हो और इस देश में कोई भूखा ना हो और अनाज के लिए किसी की आॅख से आंसू से न बहता हो। 
  • उतावले उत्साह से बड़ा परिणाम निकलने की आशा नहीं रखनी चाहिए। 
  • आलस्य छोड़िये और बेकार मत बैठिए, क्योंकि हर समय काम करनेवाला अपनी इन्द्रियों को आसानी से वश में कर लेता है। 
  • शक्ति के अभाव में विश्वास किसी का कम नहीं है, विश्वास और शक्ति, दोनों किसी महान काम को करने के लिए अनिवार्य है। 
  • आपकी अच्छाई आपकी मार्ग में बाधक है, इसलिए अपनी आॅखों को क्रोध से लाल होने दीजिये और अन्याय का सामना मजबूत हाथों से कीजिये।
  • जब जनता एक हो जाती है, तब उसके सामने क्रूर से क्रूर शासन भी नहीं टिक सकता। अतः जात-पात के ऊॅच-नीच को भुलाकर एक हो जाइए। 

  • मित्रहीन का मित्र बनना, ये मेरे स्वभाव में है। 
  • धर्म, आदमी और उसके निर्माता के बीच का मामला है। 
  • एकता के बिना, जनशक्ति एक ताकत नहीं है। जब तक कि इसे सामंजस्य नहीं किया जाता है और ठीक से एकजुट नहीं किया जाता , तो यह एक अध्यात्मिक शक्ति बन जाती है। 
  • हमारा अहिंसात्मक युद्ध है, यह एक धर्म युद्ध है। 
  • शत्रु का लोहा भले ही गर्म हो जाए, लेकिन हथौड़ा तो ठंढ़ा रहकर ही काम दे सकता है। 
  • अक्सर मैं ऐसे बच्चें जो मुझे अपना साथ दे सकते है, के साथ हंसी-मजाक करता हूॅ, जब तक एक इंसान अपने अन्दर के बच्चे को बचाए रख सकता है तभी तक जीवन की उस अंधकारमयी छाया से दूर रह सकता है। जो इंसान के माथे पर चिन्ता की रेखाएॅ छोड़ जाती है। 
  • हर एक नागरिक की जिम्मेदारी है, कि वह अनुभव करें कि उसका देश स्वतंत्र है और उसकी स्वतंत्रता की रक्षा करना उसका कर्तव्य है। 
  • कल हमें कोई मदद देनेवाला है, इसलिए आज बैठे रहे तो आज भी बिगड़ जाएगा, और कल तो बिगड़ेगा ही। 

‘देश को एकता और अखंडता में पिरोने वाले लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल को शत् शत् नमन‘
ये सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचार आज बहुत ही महत्वपूर्ण है। जो उनकी जिन्दगी की तरह ही प्रेरणा देती हे। तो इसे जानकर अपने जीवन में इसको धारण करें और सफलता पायंें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post